सड़कों का मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो होगा धरना-प्रदर्शनःशम्मी

सड़कों का मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो होगा धरना-प्रदर्शनःशम्मी
हस्ताक्षर अभियान को मिला 7800 लोगों का समर्थन
गाजीपुर। फुल्लूनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास निर्माण के साथ ही नगर की तमाम जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर छठवें दिन नगर के एमएएच इंटर कालेज के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। व्यापारियों सहित अन्य ने हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया।
इस मौके पर मौजूद व्यापारियों ने बताया कि जर्जर रोड के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से किसानों का शहर की मंडियों में आना कम हो गया है, जिसके चलते सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के छोटे दुकानदार, जो रोज मंडियों में आकर खरीदारी करते थे, वह अब दूर-दराज खरीदारी करने जा रहे हैं। इससे सब्जियां भी महंगे दाम पर बेची जा रही हैं, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। कहा कि बार-बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका, जिससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। अभियान के आयोजक विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सभी मांगों पर विचार करते हुए नगर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो नगरवासियों के साथ धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। श्री सिंह ने बताया कि आज घूम-घूमकर भी दुकानदारों से हस्ताक्षर कराया गया। अभी तक हस्ताक्षर अभियान को 7800 लोगों का समर्थन मिला। इस अवसर पर इम्तियाज अहमद, श्रीप्रकाश केशरी गुड्डू, राजेश प्रजापति, पप्पू, सुधीर केशरी, जुबेर अहमद आदि मौजूद रहे।