*छात्र की पुर्वांचल एक्सप्रेस वे के द्वारा खोदे गये गड्ढे में डूबने से मौत*

*छात्र की पुर्वांचल एक्सप्रेस वे के द्वारा खोदे गये गड्ढे में डूबने से मौत*

गाज़ीपुर।-बरेसर थाना क्षेत्र के अमहट बड़की बारी गांव निवासी प्रियांशू यादव उम्र लगभग 11वर्ष पुत्र श्यामनारायन यादव घर से 500मीटर दूर प्रधानपुर बंधा के बगल मे पुर्वाचलएक्स-प्रेस वे द्बारा खोदे गये गड्ढे मे डुबने से मौत हो गयी।प्राप्त सुचना के अनुसार अमहट बंधे पर श्यामनारायन की आलमारी की दुकान है शाम को प्रियांशू कोचिंग पढ़ने गया था कोचिंग पढ़कर शाम को 5बजे दुकान पर पहुचा था।श्यामनारायन ने प्रियांशू को घर जाने के लिए कहा प्रियाशू घर भी पहुच गया।प्रियांशू की मां शीला देवी पुत्र के सलामती के लिए जिऊतिया की निर्जला ब्रत रखी थी तथा पुजा पाठ करने मे ब्यस्त थी।प्रियांशू घर गया और अपना बैग रखा और घर से अपनी साईकिल लेकर निकल गया।काफी देर बाद जब घर नही पहुचा तो शिला देवी अपने पति को मोबाईल से सुचना दी की प्रियांशू काफी देर का घर से निकला है अभी घर नही पहुचा है।इस बात पर श्यामनारायन अपनी दुकान बंद कर घर पहुचा और ग्रामीणो के साथ खोज बिन किया लेकिन गांव मे कही प्रियाशू का पता नही चला,इसके बाद पुर्वाचलएक्स-प्रेस वे द्वारा खोदे हुए गढ़ढे के पास ग्रामीणों के साथ जब श्यामनारायन पहुचा तो देखा की गढ़ढे के पास प्रियांशू की साईकिल खड़ी है तो आशंका ब्यक्त करते हुए ग्रामीणों के साथ श्यामनरायन भी पानी भरे गढ़ढे मे उतर कर प्रियांशू की खोजबीन शुरू कराई काफी मस्कत के बाद श्यामनारायन के पैर से प्रियांशू टकराया और श्यामनरायन उसको पानी से बाहर निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र बाराचवर लाया जहां चिकित्सको ने प्रियांशू को मृत घोषित कर दिया।

About Post Author