केक काटकर मना भाजपा नेता आनन्द सिंह का जन्मदिन

केक काटकर मना भाजपा नेता आनन्द सिंह का जन्मदिन
गाज़ीपुर। भाजपा नेता आनन्द कुमार सिंह का गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ ने जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। आई डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। मंगलवार को गाजीपुर मुडवल स्थित आई डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज में भाजपा नेता आनंद कुमार सिंह का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डा०सानंद सिंह.काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय.
निदेशक सत्यदेव डिग्री कालेज अमित कुमार सिंह रघुवंशी. डा० राकेश राय प्रबन्ध निदेशक जय बजरंग ग्रुप्स आफ कालेजेज समेत ढेर सारे लोगों ने बधाई दिया है।