सारा अशरफ ने बढ़ाया जिले का मान सम्मान किया नाम रोशन

सारा अशरफ ने बढ़ाया जिले का मान सम्मान किया नाम रोशन
गाजीपुर। जब किसी क्षेत्र या व्यक्ति के विकास की गति मुखर होती है, तो उसका प्रभाव सभी क्षेत्रों मे विकसित प्रदर्शित होने लगता है। आज लगातार विकास के पथ पर अग्रसर जनपद गाजीपुर मे कुशाग्र प्रतिभाओं ने दम खम के साथ उच्च सेवाओं मे भी अपना परचम लहराया है। लोक सेवा आयोग के घोषित परिणाम मे नगर पंचायत जंगीपुर के गुण व्यवसायी अशरफ अली खान की प्रतिभावान पुत्री कु० सारा अशरफ ने 316 वां स्थान लाकर जहाँ कुल एवं परिवार का नाम रौशन किया है वहीं जनपद का मान और गौरव को बढाया है।
आज सोमवार को रेलवे स्टेशन गाजीपुर स्थित अवध पब्लिक स्कूल, जयनगर, गाजीपुर मे “सारा अशरफ” का सम्मान स्कूल परिवार द्वारा किया गया। जहाँ उन्होंने बच्चों के प्रतिभा विकास के लिए टिप्स दिया और कहा की संकल्प के साथ सही दिशा मे किये गये प्रयास मे, विलम्ब भले हो सकता है, लेकिन वह कभी असफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जनपद मे शिक्षा संस्थानों का स्तर ऊँचा उठना चाहिए। जिससे पढने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा स्थानीय स्तर पर मिल सके।उन्होंने प्रेक्टिकल नालेज की जरूरत को महत्वपूर्ण बताया और कहा की ऐसी शिक्षा जो दिमाग मे आसानी से घर कर सके बहुत जरुरी है।अंग्रेजी पर कहा की यह एक भाषा है जिसे कभी भी सिखी जा सकती है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं परिवार को दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या किरन सिंह ने सारा अशरफ को पुष्प गुच्छ देकर तथा स्कूल की अध्यापिकाओं ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता अजीत सिंह,शशिकान्त शर्मा, गिरीश पांडेय, राजेंद्र सिंह, विनय सिंह, संदीप, पुष्पा, शिवांगी, हर्षिता,जयमाला, पुष्पा आदि अध्यापिकाएं व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।