अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह ने बेटियों का किया सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह ने बेटियों का किया सम्मान
गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर कई वर्षों बाद मुक्त होकर अपने घर आयी बेटियों को राघवेन्द्र सिंह पुर्व जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, गाजीपुर ने पुष्प गुच्छ वह मुंह मीठा कराकर उनके जीवन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शहर के फुल्लपुर निवासी रीमा बिन्द ३ सितंबर २०१२ और बडीबाग चुंगी निवासी ११ भी २०१८ को गायब हो गई थी, जो २१ सितंबर २०२१ को नगर के चन्द्रा कालोनी से बरामद की गई है। मेरे साथ संतोष जायसवाल पुर्व जिला महामंत्री भाजयुमो व सुर्य प्रकाश यादव भाजपा नगर मंत्री व क्षेत्रिय लोग और रीमा बिन्द के माता पिता मौजूद थे।