पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव

पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव
गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के सुभाष विद्या मंदिर डिग्री कालेज के उत्तर लबे सड़क स्थित बागीचे में शनिवार की दोपहर अमरुद के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था एक व्यक्ति का शव फंदा से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
बहरियाबाद क्षेत्र के सुभाष विद्या मंदिर डिग्री कालेज के उत्तर लबे सड़क स्थित बागीचे में स्थित अमरुद के पेड़ की डाली में दोपहर में कुछ लोगों साड़ी के फंदा से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव देखा। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने मृतक की पहचान हुसैनपुर गांव निवासी कैलाश सिंह (60) के रूप में करते हुए इसकी सूचना पुलिस के साथ ही मृतक के परिजनों को दी। बदहवास हाल में पत्नी गीता मौके पर पहुंची। पति के शव पर नजर पड़ते ही चीख-पुकार करने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। मृतक कैलाश सिंह लारपुर के मूल निवासी थे, जो पिछले 10-12 वर्षों से हुसेनपुर गांव में घर बनाकर परिवार सहित रहते थे। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। बड़ा पुत्र रोहित व पुत्री रूमी की शादी हो चुकी है। रोहित बाहर रहता है। अविवाहित छोटा पुत्र रोशन पटना में रहकर कोई काम करता है। इस संबंध में एसआई अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।