पिता-पुत्र गिरफ्तार, डेढ़ साल से पुलिस कर रही थी तलाश

पिता-पुत्र गिरफ्तार, डेढ़ साल से पुलिस कर रही थी तलाश
गाजीपुर जनपद के खानपुर थानाक्षेत्र के अमेदा निवासी सर्वेश सिंह पुत्र सुभाष और उनके पिता सुबाष सिंह पुत्र जयरामसिंह को शनिवार की सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को पिछले डेढ़ साल से पुलिस तलाश रही थी। जिनके गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने कुर्की का आदेश भी पारित कर दिया था। अमेदा निवासी दोनों पिता पुत्र वाराणसी जिले में किसी व्यक्ति को पांच लाख का चेक दिया था जिसका भुगतान न करने के एवज में कोर्ट ने दोनों पिता पुत्र को नोटिस भेज दोनों के संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। एसओ खानपुर जितेंद्र बहादुर ने बताया कि दिए गए चेक का भुगतान न करने पर आईपीसी की एनआई एक्ट में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।