पिस्टल सहित चोरी का सामान बरामद.चार गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद के सदर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की भोर में बड़ी सफलता मिली। उसने क्षेत्र के बबेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पिस्टल-कारतूस के साथ ही चोरी का एलईडी टीवी, लैपटाप बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर दिया।
मालूम हो कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान भोर में करीब पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहपुर सिकंर कालीनगर में सौरभ राय के घर हुई चोरी की वारदात में शामिल चार व्यक्ति बबेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद है। उनके पास चोरी का सामान भी मौजूद है। इस सूचना तत्काल पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसा वहां मौजूद व्यक्तियों की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहे, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर कोतवाली क्षेत्र के सरैया छावनी लाइन निवासी अजीत पाल के पास से 32 बोर का एक पिस्टल और तीन कारतूस, दो खोखा, नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी मनीष विश्वकर्मा के पास एक लैपपाट, सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रीतमनगर कालोनी निवासी सिराज अली की निशानदेही पर चोरी की एलईडी टीवी बरामद करने के साथ ही चौथे अभियुक्त बड़ीबाग चूंगी निवासी अनिल बिंद को कोतवाली लाई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक रामकुमार दुबे, कांस्टेबल शिवशंकर, कांस्टेबल विशाल गुप्ता, कांस्टेबल कृपाशंकर, कांस्टेबल हरिकेश राय और कांस्टेबल अरुण कुमार यादव शामिल थे।

About Post Author