कायस्थ समाज की अनदेखी भाजपा को पड़ेगी भारीःसुरेशचंद्र

कायस्थ समाज की अनदेखी भाजपा को पड़ेगी भारीःसुरेशचंद्र
- गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं ग्लोब कायस्थ कांफ्रेंस महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि परम्परागत वोट होने के बाद भी भाजपा कायस्थ समाज की उपेक्षा कर रही है। इससे भाजपा के प्रति कायस्थ समाज का रोष बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि केंद्र सरकार में कायस्थ समाज का न कोई मंत्री है, न प्रदेश में कही राज्यपाल है। उ.प्र. से न कोई राज्यसभा, न ही विधान परिषद सदस्य है। कहा कि कायस्थ समाज की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि संगठन में भी कोई कायस्थ पदाधिकारी नहीं है। पूरे प्रदेश में 11 प्रतिशत कायस्थ है, जो लगभग 3 करोड़ से ऊपर है। लोकसभा क्षेत्र इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, फतेहपुर और लखनऊ में तथा विधानसभ के 40 सीट पर कायस्थ समाज जीतने व जीताने की संख्या और क्षमता रखता है। जो जातियां भाजपा में दबाव बनाकर प्रदर्शन कर रही है, भाजप तुरंत उनको शासन व संगठन में समायोजित कर दे रही है और कायस्थ बंधू को मजदूर समझकर हांसिये पर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कायस्थों की इसी तरह से उपेक्षा करती रही तो जिस तरह से वाराणसी खण्ड स्नातक विधान परिषद चुनाव में कायस्थ समाज आशुतोष सिन्हा को जीताकर भाजपा के दिग्गज नेता दो बार एम.एल.सी. रहे केदार सिंह को हरा दिया, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी कायस्थ समाज भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम करेंगा। इस अवसर पर बलदाऊ जी श्रीवास्तव, अजीतनरायन लाल, रामजी वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, विपिन बिहारी वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, मनीष शेखर श्रीवास्तव, सौपनी सहाय, विनोद श्रीवास्तव सहित कायस्थ समाज के अन्य लोग मौजूद रहें।