तीन ट्रक और एक पिकअप के साथ आठ पशु तस्कर गिरफ्तार

तीन ट्रक और एक पिकअप के साथ आठ पशु तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस के द्वारा सोमवार की देर शाम अलग-अलग स्थानों से 3 ट्रक एवं पिकप पर लदे दर्जनों मवेशियों को बरामद किया गया।साथ ही आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। वाहनों को सीज करने के साथ ही अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।
इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार की शाम हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से तीन ट्रक एवं एक पिकअप को पकड़ गया। वाहनों पर लदे 37 मवेशियों को बरामद करने के साथ ही 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। एसओ ने बताया कि गिरफ्त में आए तस्करों में बिहार बक्सर के सेमरी थाना के डेरा का तौकड़राय राजपुर छोटका निवासी लक्ष्मण यादव, बलिया के नरही निवासी दिनेश यादव, आजमगढ़ के जहानागंज थाना के धरवारा निवासी संतोष कुमार, बलिया के पकड़ी थाना के बरसरा निवासी संजय यादव, बलिया के नरही थाना के नरायनपुर कोटवा निवासी राजेश गुप्ता, यही के सूर्यनाथ यादव, बलिया के नरही थाना के मठिया टेढ़वा निवासी परमेश्वर यादव और बलिया जिले कोटवा नरायनपुर निवासी शशी बिंद शामिल हैं। एसओ ने बताया कि वाहनों को सीज करने के साथ ही अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक आनंद कुमार भारती, उपनिरीक्षक कमलेश सिंह खरवार, उपनिरीक्षक नंदलाल मिश्रा, कांस्टेबल विपिन कुमार यादव, कां. चंद्रजीत यादव, कां. जितेंद्र प्रताप सिंह, कां. संजय गौतम, कां. इमरान अहमद, कां. बजेश कुमार दुबे, कां. सौरभ पांडेय, कां. नरेंद्र कुशवाहा और कांस्टेबल उद्देश्य पांडेय शामिल थे।