गाज़ीपुर: डूबने से हुई युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गाज़ीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुन्डेसर गांव पंचायत के कबीरपुर खुर्द निवासी 20 वर्षीय युवक मुकेश चौधरी की भांगड़नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि कुन्डेसर गांव पंचायत के कबीरपुर खुर्द गांव निवासी मोती चौधरी का पुत्र अपराह्न शौच के लिए गया था।इसी दौरान भागड़नाले में पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया।जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। आसपास गुजर रहे गा़मीण जब तक उसे बचाने दौड़ें तब तक वह डुब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गा़मीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक घर पर ही रहकर मजदूरी आदि कार्य करता था।इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।