एमएलसी चंचल सिंह ने सैदपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

गाजीपुर। सैदपुर नगर पंचायत स्थित कौशिक उपवन मैरेज हाल में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिलापंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्य का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह चंचल, विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख हीरा यादव व अध्यक्षता प्रतिष्ठित व्यवसायी शिव शंकर सिंह ने किया। आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह उर्फ चंचल ने एमएलसी विशाल सिंह का माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में ब्लाक सैदपुर के सभी जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। एमएलसी ने एक एक कर सभी जिलापंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्य को गुलाब का पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। एमएलसी ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलाने का आश्वशन दिया। इस मौके पर बिरनो व्लाक प्रमुख राजन सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू, शंकर यादव, अनूप जायसवाल उर्फ़ अनुराग, सभासद द्वय हिमांशु सोनी गनपत, बृजेश जायसवाल, रविकांत निषाद, अरविंद सोनकर, संतोष सोनकर, सुनील यादव, लोकनाथ निषाद, आलोक यादव, भुवर सेठ, चंदन आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन देव प्रकाश सिंह ने किया।

About Post Author