सर्विलांस के आधार पर हत्या का खुलासा

गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गेहुडी गांव में 1 सितंबर को 40 वर्षीय भुआल राजभर की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।भुआल राजभर मुहम्दाबाद थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव के रहने वाले थे।उस समय भुआल के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताया था और आरोप लगाया था कि इन्होंने किसी को जमीन बेची थी जिसका पैसा मांगने पर उनकी हत्या कर दी गयी पर पुलिस की छानबीन में मामला कुछ और ही निकला।एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि भुआल राजभर ने अपने ही गांव के अरविंद भारद्वाज से 23000 हजार रुपया पासपोर्ट बनवाने के नाम पर उधार लिया था।जब भी अरविंद उससे अपने उधार के पैसे मांगता था भुआल उसे गाली देता था जिसकी वजह से अरविंद ने भुआल की हत्या करने की ठान ली और शराब पीने के बहाने उसे अपनी बाइक पर बैठा कर कासिमाबाद के गेहुडी ले गया और टॉयलेट के बहाने एक जगह रुका।इसी दौरान भुआल अपना मोबाइल देखने लगा और अरविंद ने पीछे से आकर उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे भुआल की मौत हो गयी।बाद में वो भुआल के शव को झाड़ी छिपा दिया।एसपी ने बताया की हत्या का खुलासा सर्विलांस के आधार पर किया गया है और हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार के नकद इनाम की भी घोषणा की गयी है।

About Post Author