गाजीपुर: सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर का प्रबंधकीय परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हैl इन संस्थाओं के स्थापना कर्ता परम पूज्य कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्वयं में शिक्षक रहे हैंl यह सुखद संयोग है की उनके दोनों पुत्र डॉ आनंद सिंह और डॉ सानंद सिंह स्वयं में प्रोफेसर हैं। वर्तमान समय में सत्यदेव ग्रुप आप कॉलेज गाजीपुर जुड़ी हुई सभी संस्थाओं की देख रेख इन के माध्यम से हो रही है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में सभी छात्र छात्राओं और प्राचार्य निदेशक मंडल एवं शिक्षक गण के की उपस्थिति में सम्मान समारोह एवं विस्तृत चर्चा का आयोजन हुआl आज के इस परिचर्चा सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर के निदेशक अमित रघुवंशी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सद्गुरु की महिमा उनके द्वारा किए गए उपकार और ज्योति पुंज की विस्तार से चर्चा करते हुए आगे बताया कि शिक्षाविद भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन हमारे देश के आदर्श व्यक्तित्व हैं। और उन्हीं के जन्मदिन के अवसर पर 5 सितंबर को पूरा राष्ट्र शिक्षक दिवस मनाता हैl भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन उच्च कोटि के दार्शनिक और धर्म विद्या के आचार्य रहे हैं lवे धार्मिक मानवतावाद के प्रतिपादक और संस्कृति के संवाहक थेl भारतीय जीवन के विभिन्न गांवों के पूर्ण प्रतीक पुरुष के रूप में स्वतंत्र भारत में वह याद किए जाएंगे l स्वतंत्रता ही मानव के सर्जन के विकास की कुंजी हैl उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को शिक्षित रहते हुए, सम्मानजनक तरीके से राष्ट्र के शिक्षक नागरिक के रूप में तैयार होने पर बल दियाl सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर डॉ दिग्विजय कुमार उपाध्याय ने यह बताया कि हम सभी शिक्षक ने अपने जीवन को विद्यार्थियों के लिए और लोग के कल्याण के लिए समर्पित किया है l यह पूरा आदर्श मेरे जीवन पर भारत रत्ना डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से प्राप्त हुआ है l और बताया कि शिक्षक मनुष्य का निर्माता होता है l वह मानव जाति की पूरी सभ्यता और वर्तमान और भविष्य को आधार देता हैl शिक्षा के सहयोग के बिना किसी भी राष्ट्र का पुनर्निर्माण नहीं किया जा सकता है lशिक्षक दिवस पर हम अपने विद्यार्थियों को सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस से जुड़े हुए सभी को बधाई देता हूं lआप सब का इस गौरवशाली संस्थान में हार्दिक स्वागत करता हूं। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस परिवार की ओर से भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और आप सभी को उनके बताए गए रास्तों से जो कल्याणकारी है आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए आवाहन करता हूंl आज के इस कार्यक्रम में सत्यदेव डिग्री कॉलेज, सत्यदेव पॉलिटेक्निक, सत्यदेव फार्मेसी कॉलेज ,,सत्यदेव आईटीआई ,के साथ ही सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर की ओर से भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शानदार आयोजन किए गए