उत्तर प्रदेश ग़ाज़ीपुर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्टाल का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

गाजीपुर-प्रदेश सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना चलायी जा रही है जिसके तहत प्रदेश के हर जिले में एक पारंपरिक उद्योग को बढ़ावा दिया जाना है। प्रदेश के हर जनपद में आज भी कोई न कोई पारंपरिक उद्योग है लेकिन पिछली सरकारों की उदासीनता की वजह से अब वो बन्द होने के कगार पर है।गाजीपुर में जूट वाल हैंगिंग एक पारंपरिक उद्योग है पर अब वो बन्द होने की कगार पर है क्योंकि अभी तक इस उद्योग में लगे लोगों को किसी तरह का प्रोत्साहन नहीं मिल रहा था पर अब प्रदेश सरकार इस योजना को लेकर काफी संजीदा है और और हर जनपद में ओडीओपी योजना के प्रति लोगों को प्रोत्साहित कर रही है।जनपद के पहाड़पुर,देवकली आदि क्षेत्रों में लोग जूट वाल हैंगिंग बड़ी तादात में बनाते हैं।उनके उत्पाद को सही कीमत और बड़ा बाजार मिले इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से राइफल क्लब में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो चार महीने चलेगी और यहां पर वाल हैंगिंग बनाने वाले अपने प्रोडक्ट को लगा सकते हैं और उनको बेच भी सकते हैं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है की जनपद के लोग इस प्रोडक्ट को जानें और इसका उत्पादन करने वाले लोग भी प्रोत्साहित हों।