पांच से शुरू होगा दो मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन –

पांच से शुरू होगा दो मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन –

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच सितंबर से दो मेमू पैसेंजर ट्रेनों का बलिया से परिचालन शुरू करने का निर्णय किया है। इनमें एक बलिया-शाहगंज और दूसरी बलिया-वाराणसी सिटी। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है। इन ट्रेनों के सभी कोच अनारक्षित रहेंगे। इन विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

बलिया-वाराणसी सिटी (05169) अगले आदेश तक सप्ताह में छह दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी। बलिया से 05.55 बजे प्रस्थान कर सागरपाली 06.05, फेफना 06.12, चितबड़ागांव 06.19, ताजपुर डेहमा 06.27, करीमुद्दीनपुर 06.35, ढ़ोढाडीह 06.43, युसूफपुर 06.52, शहबाजकुली 07.05, फतेहपुर अटवा हॉल्ट 07.12, गाजीपुर घाट 07.18, गाजीपुर सिटी 07.30, आंकुसपुर 07.40, सहेरी 07.47, नंदगंज 07.53, बासुचक 08.00, तरांव 08.06, सैदपुर भितरी 08.14, औंड़िहार 08.25, सिधौना रामपुर हाल्ट 08.33, रजवारी 08.43, कादीपुर 08.50 तथा सारनाथ 09.00 छूटकर वाराणसी सिटी 09.25 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में वाराणसी सिटी-बलिया (05170) विशेष मेमू गाड़ी सप्ताह में छह दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को वाराणसी सिटी से 18.05 बजे प्रस्थान कर सारनाथ 18.15, कादीपुर 18.25, रजवारी 18.32, सिधौना रामपुर हाल्ट 18.38, औंड़िहार 18.44, सैदपुर भितरी 18.53, तरांव 19.01, बासुचक 19.07, नंदगंज 19.14, सहेरी 19.21, आंकुशपुर 19.27, गाजीपुर सिटी 19.37, गाजीपुर घाट 19.46, फतेहपुर अटवा हॉल्ट 19.54, शहबाजकुली 20.05, युसूफपुर 20.18, ढ़ोढाडीह 20.25, करीमुद्दीनपुर 20.33, ताजपुर डेहमा 20.41, चितबड़ागांव 20.49, फेफना 20.58 तथा सागरपाली 21.05 छूटकर बलिया 21.40 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में डीएमसी के दो तथा टीसी के छह कोच सहित कुल आठ कोच लगाए जाएंगे।

About Post Author