डा. मुकेश सिंह की ललकार, जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में बह रही परिवर्तन की बयार

गाजीपुर। भाजपा नेता डा. मुकेश सिंह जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। उनकी हसरत इस विधानसभा क्षेत्र को अपनी राजनीतिक कर्मभूमि बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बार जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की बयार बह रही है। जनता बदलाव का मूड बना चुकी है। डा. मुकेश सिंह ने कहा कि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की दरकार है, इसके लिए परिवर्तन जरूरी है। इस बात को जनता भी अच्छी तरह से समझ रही है। जनता मन बना चुकी है कि अगर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी सड़कें व अन्य बुनियादी सुविधाएं चाहिए तो एक सशक्त जनप्रतिनिधि का चुनाव भी जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि वह जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। जनता जिधर से आवाज देगी, उधर वह चलने के लिए तुरंत तत्पर रहेंगे। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की हर एक लड़ाई मैं पूरी शिद्दत के साथ लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार पार्टी, जाति व धर्म की राजनीति से उपर उठकर विकास के एजेंडे के उपर अपना जनप्रतिनिधि चुनने को तैयार है। कहा कि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र एक तरह से उनका अपना पूरा परिवार है और परिवार के मान—सम्मान के लिए जो भी जरूरी कदम होगा, उसको उठाने से तनिक भी परहेज नहीं किया जायेगा।

About Post Author