एसओ नंदगंज सत्येन्द्र कुमार राय प्रशंसा पत्र से हुए सम्मानित

गाजीपुर। नंदगंज थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय को पत्रकार अमित उपाध्याय ने प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।
यह प्रशंसा पत्र समाज की सेवा के लिए और निष्पक्ष होकर समाज सुधारक का काम करते हुए अपने आप की परवाह ना करते, अपने फर्ज को निभाने के लिए तत्पर रहने वाले पुलिस, अधिकारी को आपको कर्तव्यदक्ष अधिकारी के प्रशंसा पत्र से सम्मानित करता है।
मालूम हो कि यह प्रशंसा पत्र से जनपद के कई थानाध्यक्षो व कई चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया जा चुका है।
एसओ नंदगंज ने कहां कि आज मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा रहा हूं।
एसओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार थानाक्षेत्र में मेरा मुख्य उद्देश्य अपराधकम करना व अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती है।