अमर शहीद रामनिवास यादव को डॉ. सानंद सिंह ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार से जवान के निधन पर केंद्र सरकार घोषित करें उन्हे शहीद

गाजीपुर। अमर शहीद रामनिवास यादव के घर पहुंच कर डा०सानंद सिंह ने श्रद्धांजलि दिया।उन्होंने कहा की शोक संतप्त परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करें ।

भारत की सेना में काम करने वाले सैनिकों को यदि सेवाकाल में किसी भी कारण से मृत्यु होती है तो उन्हें शहीद का दर्जा देकर के सरकारों को सम्मानित करने का कार्य करना चाहिए।

आज सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने शहीद रामनिवास यादव के घर पहुंचकर उनके परिवार के लोगों को सांत्वना देते समय पत्र प्रतिनिधियों से यह मांग किया कि सेना में गरीब के बेटे भर्ती होते हैं भारत भूमि की रक्षा के लिए वह अपने प्राण की बाजी लगाकर अपने घरों से हजारों हजार किलोमीटर दूर बिना किसी तापमान की चिंता किए माइनस डिग्री के नीचे और 45 डिग्री के ऊपर भी 12 महीने 24 घंटे जीवन देकर के मातृभूमि की रक्षा करते हैं। यदि सेवा काल में उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार के लिए सरकारों को भरोसा देना चाहिए। उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई उनके माता-पिता का बुजुर्ग होना इन सारी बातों को सरकार को ध्यान देना चाहिए। उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार से हम मांग करते हैं कि सेना में जो भी जवान इस देश के लिए भर्ती हो रहे हैं उनके लिए विशेष उपाय विशेष नियम बनाए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान और शहीद सम्मान की कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक जागरण यात्रा लगभग 7500 किलोमीटर की कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल द्वारा यात्रा देशभक्त लोगों के सहयोग से कराई जा चुकी है और साथ ही गाजीपुर जनपद में विभिन्न शहीदों के घरों पर पहुंचकर के पदयात्रा करके सैकड़ों किलोमीटर उनके माता-पिता पत्नी परिवार के लोगों से मिलकर के एक तरफ उनका आशीर्वाद लेने का दूसरी तरफ उनकी समस्याओं को जानने का भी प्रयास हुआ है. उस यात्रा में जाने से अनुभव हुआ परिवारों की स्थिति बहुत ही लाचार है। उन परिवारों को जिन परिवारों के बच्चे सेना में हैं ।अलग से तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बनाकर के सम्मानित करने का और विशेष परिवार का दर्जा दिए जाने का सरकारों को घोषणा करनी चाहिए। संबंधित लेखपाल को पूरे गांव में ऐसे परिवारों के आवास पर पहुंचकर के सैनिक आवास सरकारों की ओर से सैनिक भवन सरकारों की ओर से लिख कर के सम्मानित करने की कोई योजना चलानी चाहिए।आज के इस अवसर पर हम अपनी ओर से और सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

About Post Author