गाजीपुर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी को मिला दो लाख रूपये का चेक

 

गाजीपुर। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा सैदपुर द्वारा निंदोपुर (पियरी) निवासी लाभार्थी को दो लाख रुपये का चेक दिया गया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा सैदपुर से लिंक ग्राहक सेवा केन्द्र पियरी के संचालक जय गोविन्द मौर्य के शाखा क्षेत्र निंदोपुर( देवकली) गांव के निवासी राजवती यादव पत्नी वकील यादव ने चार वर्ष पूर्व ग्राहक सेवा केन्द्र पियरी मे अपना खाता खोल कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना नामांकन करा कर अपने पति वकील यादव को नामिनी बनाया था। बता दे कि राजवती यादव की मौत नवम्बर 20 में हो जाने पर भारतीय स्टेट बैंक सैदपुर के शाखा प्रबंधक सुनील गुप्ता,ग्राहक सेवा केन्द्र पियरी के संचालक जय गोविन्द मौर्य द्वारा वकील यादव को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का चेक दिया गया।ग्राहक सेवा केन्द्र पियरी के संचालक जय गोविन्द मौर्य को लेन देन के मामले मे अच्छा कार्य करने पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कई बार पूरे प्रदेश मे पुरस्कृत किया गया है.

About Post Author