गाजीपुर: पालिटेक्निक पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राएं संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में अवश्य भाग लें- डा. सानंद सिंह

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने बताया कि पालिटेक्निक शिक्षा के लिए इच्‍छुक छात्र-छात्राएं पालिटेक्निक संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा 2021 में अवश्‍य भाग लें। उन्‍होने बताया कि पालिटेक्निक संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति आदि बहुत ही सुविधाएं मिलती हैं। उन्‍होने पालिटेक्निक पढ़ने के लिए इच्‍छुक सभी छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि इस परीक्षा में फेल और पास होने की चिंता छोड़ दें केवल इस परीक्षा में भाग लें। परीक्षा का जो भी परीणाम रहेगा उसको स्‍वीकार करते हुए सत्‍यदेव पालिटेक्निक स्‍कूल उनका प्रवेश लेगा। उन्‍होने कहा कि सत्‍यदेव पालिटेक्निक कालेज में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्‍शन, इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आटो व इलेक्‍ट्रानिक्‍स इंजीनियरिंग की शिक्षा प्रदान की जाती है। सत्‍यदेव कालेज ने अपने उत्‍कृष्‍ठ शिक्षण कार्य से पूरे पूर्वांचल में अपनी पहचान बनायी है। इस कालेज में अत्‍याधुनिक क्‍लास रुम, पुस्‍तकालय और प्रयोगशाला है। अपने स्‍थापना काल से ही सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज हर साल नये कीर्तिमान स्‍थापित कर कर रहा है। कालेज कैंपस सलेक्‍शन के तहत देश की नामी गिरामी बड़ी कंपनियां यहां आती है और बच्‍चों के साक्षात्‍कार के बाद उन्‍हे रोजगार देने का अवसर देती है। आज सत्‍यदेव पालिटेक्निक कालेज के हजारों बच्‍चे देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।

About Post Author