जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने बंधवाई राखी, दी शुभकामनाएं

गाज़ीपुर। जिले में भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की हाथ की कलाई पर मनमोहक राखियां बांधकर उनके दीर्घ और सुखमय जीवन की कामना की। बहनों ने भाईयों को मिठाइयां भी खिलाईं। भाईयों ने उपहार दे कर उनकी सुरक्षा का वचन दिया। दिग्गजों ने भी इस पावन पर्व को भरपूर उल्लास के साथ मनाया। जहां जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने अपनी बहन से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन की खुशियां मनाई, वहीं सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर त्यौहार को खुशहाली पूर्वक मनाया। इस अवसर पर दोनों ही माननीयों ने जनपद वासियों को रक्षाबंधन के त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी।

About Post Author