विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने क्षेत्र की कई सड़कों के दुरुस्तीकरण हेतु डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

गाजीपुर। विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर डॉ वीरेंद्र यादव सदैव ही तत्पर नजर आते हैं। जंगीपुर सपा विधायक डॉ0 विरेंद्र यादव ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए विधानसभा क्षेत्र की कई छतिग्रस्त और दुर्दशाग्रस्त सड़कों के दुरुस्तीकरण की मांग उठाई है। डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगीपुर लावा मोड़ से पारा तक मुख्य सड़क, जयंतीदासपुर से रायपुर तक एवं मोहम्मदपुर चक्की से मानपुर होते हुए कहोतरी तक की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं जिन्हें दुरुस्त कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए मांगी गई है। वहीं उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कालूपुर से युवराजपुर तक का मार्ग भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके उच्चीकरण और चौड़ीकरण की मांग की गई है, ताकि भविष्य में बाढ़ का पानी गांव में न आ सके तथा आमजन और पशुओं को परेशानी न झेलनी पड़े। श्री यादव ने बताया कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर यथासंभव हर प्रयास किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जाते रहेंगे।

About Post Author