बृक्षारोपण एवं आत्मनिर्भर भारत हेतू संजय राय शेरपुरिया द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

गाज़ीपुर। आत्म निर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जनपद गाजीपुर में विभिन्न इलाकों का दौरा कर युवाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के क्रम में संजय राय शेरपुरिया आज तिवारीपुर मोड़ स्थित सद्गुरु सेवा टायर हाउस पहुंचे तथा साथ ही साथ सौरभ डेरी का अवलोकन किया इस क्रम में उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनानेतथा स्वरोजगारअपनाने की अपील की तथा वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में उन्होंने युवाओं को आओ वृक्ष लगाएं स्लोगन लगे कैप एवं पौधे भेंट किए वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री राम राय कमलेश ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालने वालेविश्व की प्राचीनतम ग्रंथ ऋग्वेद भेंट कर उनका स्वागत किया। इसी क़म में भांवरकोल ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संजय राय शेरपुरिया ने आत्मनिर्भर बनाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेंड़ लगाने की अपील की। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि खेती को बैज्ञानिक ढंग से करें तो रोजगार के अवसर स्वत: ही मिलेगा।इस मौके पर खण्ड बिकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि समाजिक संस्थाओं की ओर से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।जिसकी जितनी प़शंसा की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आक्सीजन की महत्ता को महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि शासन के स्तर से भी सघन अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में सामाजिक संगठन के लोग वृक्षारोपण अभियान में शामिल हों तो हम निश्चित रूप से इस अभियान को सफलिभूत होगा।इस मौके पर ब्लाक परिसर में बृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर गा़म प़धान मुन्ना यादव, रामदुलार यादव, पन्नेलाल,अवधेश कुशवाहा सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

About Post Author