सदर सीओ ओजस्वी चावला प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किए गए

गाजीपुर। पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल द्वारा गाजीपुर के सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) से नवाजा गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने श्री चावला को मेडल लगाकर सम्मानित किया।

नगर सीओ श्री चावला को सम्मान मिलने से जिले के पुलिस महकमा में खुशी है। वे इस सम्मान को क्षेत्राधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में अपना योगदान देने को लेकर मान रहे हैं।

इस सम्मान के संबंध में सीओ सिटी ने कहा कि लोगों के सहयोग और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करते हुए मुझे यह मेडल मिला है।

About Post Author