सरज़ू राय मेमोरियल पी० जी० कालेज , गांधीनगर मे शैक्षणिक सत्र प्रारंभ

गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खंड मे दुबिहां मोड़ – रसडा मार्ग पर स्थित इस क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान सरज़ू राय मेमोरियल पी० जी० कालेज , गांधीनगर मे सत्यनारायण भगवान के पाठ के बाद छात्र छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शैक्षणिक सत्र प्रारंभ । पाठ के उपरांत नए सत्र मे प्रवेश के इक्षुक छात्र छात्रों को हर्ष राय ने प्रवेश फ़ार्म भी वितरित किया ।उन्होंने बताया की कालेज परिसर में वाई-फाई सुविधा, कैंटीन सुविधा, पुस्तकालय सुविधा, डिजीटल कम्प्यूटर व साइंस लैब, स्मार्ट क्लास, छात्राओं के लिए बस सुविधा, छात्रवृत्ति सुविधा, अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य, अनुशासित शैक्षिक वातावरण।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यशपाल सिंह .अंकित राय.दिवाकर पांडेय.मधुकर पांडेय , ओमप्रकाश, अभिभावक गण एवं छात्र उपस्थित थे

About Post Author