समाजसेवी विवेक कुमार के लंगर में सैकड़ों ने किया भोजन, कराया उपचार

गाजीपुर। शनिवार को नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह (शम्मी) के नेतृत्व में नगर के रजागंज स्थित बाढ़ ग्रस्त इलाके में निशुल्क भोजनालय व मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

इस दौरान शम्मी सिंह ने बताया की बाढ़ के इस विभीषिका में गंगा के तटीय क्षेत्र के लोगों का घर पूरा पानी मे डूब गया है जिसके कारण राशन रहते हुए भी लोग खाना नही बना पा रहे है।

इसको देखते हुए मेरे द्वारा भोजनालय की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को भूखा पेट ना सोना पड़े। वहाँ मौजूद लोगों ने प्रशाशन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा की सरकारी बाढ़ चौकियों पर कही भी भोजन की व्यवस्था नही की गई है, जिससे गरीब बाढ़ ग्रस्त लोगों को भुखमरी का शिकार होना पड़ रहा है।

श्री सिंह ने कहा की जब तक गंगा का पानी घट नही जाता तब तक इस कैम्प में खाने की और निशुल्क दवा की व्यवस्था जारी रहेगी।

आज कैम्प में करीब 1 हज़ार लोगों को भोजन कराया गया तथा 3 डॉक्टरो के पैनल ने निशुल्क 250 लोगो को बुखार, सर्दी, दर्द, मल्टीविटामिन वितरित किया।

About Post Author