शेरपुरिया ने ब्लाक मुख्यालय परिसर में युवाओं से किया आवाहन

गाजीपुर जनपद मरदह ब्लाक मुख्यालय परिसर में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के नेतृत्व में बेरोजगारी को दूर कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने व अन्य शहरों की तरफ हो रहे पलायन को देखते हुए सुनहरे अवसर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद के युवा उद्यमी तथा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित संजय राय शेरपुरिया का माल्यापर्ण कर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान संजय राय “शेरपुरिया” ने कहां की हर हाथ में काम तथा जेब में दाम की बात करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि जिले के युवाओं को रोजगार सृजन के लिए भारत सरकार की योजनाओं को लाने का काम कर रहे हैं।विशेष रुप से जिले के युवाओं के लिए 155 करोड़ रुपए का निवेश कर बेरोजगारी को दूर करने का भी काम किया तथा लगभग 1000 से 1500 लोगों को रोजगार भी दिया। चल रहे अभियान के तहत भागीदारी कर बेरोजगारी दूर करें।आप अपने जिले में भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।शेरपुरिया ने प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों के साथ मिलकर 11 पौधरोपण करते हुए पर्याावरण का संदेश देते कहाँ कि आप अपने जीवन काल में इस कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की जो कमी आ रही है उसको दूर करने के अधिक से अधिक पौधे लगाने का कार्य करें,किसी मनुष्य का ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत ना हो सके,इन सब को मुद्दे पर नजर रखते हुए सभी लोगों से अपील किया।इस मौके संजीव कुमार जायसवाल डिम्पल,शशि प्रकाश सिंह,मंडल अध्यक्ष भाजपा जिला पंचायत सदस्य,नीरज सिंह,वीरेन्द्र यादव प्रधान,रामकेश यादव, सर्वजीत यादव सूडू,रमेश यादव, रामदरश यादव प्रधान, अनील यादव प्रधान प्रतिनिधि, राधेश्याम यादव प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष,करन चौहान, वीरेन्द्र यादव,सपटू राम,नरेश यादव, गंगा गोड़,मुन्ना यादव प्रधान,रमेश यादव प्रधान,कवीन्द्र कुमार,बाबूलाल, कृष्णकुमार चक्रवर्ती,मुन्ना चौहान,आफाक हुसैन,अजय सिंह, रामकिशुन राजभर आदि लोग उपस्थित रहें।

About Post Author