सीएम के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

 

गाजीपुर। बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का दिनांक 13 अगस्त 2021 को जनपद में संभावित आगमन की सूचना प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री जनपद गाजीपुर में बाढ प्रभावित क्षेत्रो स्थलीय निरीक्षण करेगे तथा बाढ प्रभावित लोगो में बाढ राहत सामाग्रियो का वितरण एंव जनप्रतिनिधियों /अधिकारियों से वार्ता करने सम्बन्धी कार्यक्रम संभावित है। इसी क्रम में आज मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल, आई जोन एस के भगत , जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0ओपी सिंह ने आज गहमर स्टेडियम एंव गहमर इण्टर कालेज का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। संभावित है कि मुख्यमंत्री ग्राम गहमर मे बाढ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा करेगे तथा उनमे राहत सामाग्री वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस प्ररिप्रेक्ष्य में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त आवश्यकताओ की पूर्ती हेतु आवश्यक दिशा निर्देेश दिये।

About Post Author