तालाब में तब्दील सड़क को लेकर अनूठा प्रदर्शन

गाज़ीपुर। जखनिया विकासखड अंतर्गत दुल्लहपुर चौहान मार्केट राज्य मार्ग 67 पर पोखरी नुमा गड्ढों में युवाओं ने किया सांकेतिक प्रदर्शन। उत्तर प्रदेश गड्ढा मुक्त हो गया है ऐसे में स्टेट हाईवे 67 दुल्लहपुर चौहान मार्केट मैं पूरी बाजार भी गड्ढे में तब्दील हो गया है आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं एवं जलजमाव से लोग परेशान रहते हैं। मुख्य मार्ग होने के चलते सभी जरूरत की समान एवं बाजार वही लगते हैं ऐसे में दवा से लेकर खाने पीने की सभी सामग्री वहीं पर उपलब्ध होती है जिससे लोगों का आना जाना लगा रहता है और आए दिन लोग समस्याओं से जूझते हैं। ऐसे में युवा शक्ति क्रांति सेना के मीडिया प्रभारी उत्कर्ष तिवारी के नेतृत्व में पोखरी नुमा सड़क पर वाहन धोकर प्रदर्शन किया गया और कहाकि यह एक प्रयास है जिस से संबंधित अधिकारी एवं जिम्मेदार अधिकारी यह देखें कि यहां पर किन समस्याओं से लोग गुजर रहे हैं।