प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने वितरित किया डिवाइस और डेमो चेक कहां, महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार योजनाओं का कर रही क्रियान्वयन

 

गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इममें महिला उत्थान एवं स्वालम्बन की दशा में पहल करते हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने डिवाइस एवं डेमो चेक का वितरण किया। ब्लाक अन्तर्गत कुल 80 समूह है, जिसमें 47 समूह को 32 लाख 70 हजार शासन की तरफ से मिला है।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ही योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। जिले में 12206 समूहों में करीब 89 करोड़ रुपये भेजे गए हैं, जिसमें 577 समूहों को प्रारंभिक 15 हजार रुपए एवं 244 समूहों को सीआईएफ योजना के तहत 1 लाख 10 हजार रुपए की राशि भेजी गई है। उन्होंने सीडीओ एवं अन्य अधिकारियों से विकास भवन में समूहों के गृह उधोग को बढ़ावा देने के लिए एक आउटलेट बनवाने की सलाह दी।

इसके साथ ही सरकारी योजनाओं में समूहों की भूमिका और कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार का गुणगान किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा। इस अवसर पर विधायक अलका राय, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, पीयूष राय, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ,पशु चिकित्साधिकारी डा. आरपी सिंह, डीपीआरओ रमेशचंद्र उपाध्याय, एडीओ पंचायत मनीष राय, बीडीओ सुरेंद्र बहादुर राणा आदि मौजूद रहे।

About Post Author