अनियंत्रित बस ने वाहनों को मारी टक्कर,मची अफरा-तफरी

 

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद बस स्टैंड के पास एक अनियंत्रित यात्री बस कई वाहनों में टक्कर मारते हुए विद्युत खम्भा से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। घटना के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद बस स्टैंड से देर शाम सवारी लेकर प्राइवेट बस चितबड़ागांव के लिए निकली। चालक ने तेज रफ्तार में स्टैंड से बस निकाली, जो कुछ ही दूर जाने पर अनिययंत्रित बस ने पहले कार, फिर बाइक और इसके बाद आटो के साथ ही साइिकल सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े बिजली के खम्भा से टकरा गई। दुघर्टना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। यह संयोग ही रहा कि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। टक्कर के साथ खम्भा के साथ सभी वाहन और साइिकल क्षतिग्रस्त हो गई। दुघर्टना में बाइक सवार बृजेश चौहान (30), आटो में सवार हीरा चौहान, रमाकांत घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना मिलने पर शहनिंदा चौकी प्रभारी भानूप्रताप मिश्रा मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन करते हुए चालक की तलाश में जुट गए। इस घटना के दौरान लोगों में कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही। दुघर्टना को लेकर लोग चर्चा करते रहे कि शायद चालक शराब के नशे में था।

About Post Author