अवैध गांजे संग शातिर अपराधी गिरफ्तार

 

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कारर्वाई करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है।
ज्ञातव्य है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने व पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने सुबह करीब सवा नौ बजे शहर के सकलेनाबाद से घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी में उसके कब्जे से झोले में 1 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त को मौके से समय करीब 09.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पुत्र मो. रफीक निवासी निगाहीबेग थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर का निवासी है। उसके उपर आठ मुकदमें विचाराधीन हैं।
गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर विमल कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी व आरक्षीगण विशाल गुप्ता, अरुण कुमार यादव, विकास तिवारी व गोविन्द सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर रहे!

About Post Author