चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार,तमंचा बरामद

 

गाजीपुर। जमानिया कोतवाली पुलिस को गुरुवार की बड़ी सफलता मिली। उसने वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सेंट मेरिज स्कूल पुलिया हेतिमपुर के पास एक बाइक सवार दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी का करीब एक दर्जन मोबाइल बरामद किया। अभियुक्तों का चालान कर दिया।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में जमानिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र भूषण मौर्य हमराहियों के साथ क्षेत्र के सेंट मेरिज स्कूल पुलिया हेतिमपुर के संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे हैं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बाइक घुमाकर भागने चाहे, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में अभियुक्तों में क्षेत्र के मतसा निवासी मन्नू चौधरी और मंझरिया निवासी सतीश जायसवाल उर्फ बिगाड़ू शामिल है। इनके पास 12 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस के साथ ही विभिन्न कंपनियों का चोरी का 11 मोबाइल और बाइक बरामद किया गया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रत्नेश कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार और कांस्टेबल आनंद राही शामिल थे।

About Post Author