खादिम शोरूम का डीएम ने किया उद्धघाटन, कहा…

गाजीपुर। नगर के पहाड़ का पोखरा विशेश्वरगंज स्थित खादिम शोरूम का उद्घाटन गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े आउटलेट्स व ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम की जिले में नितांत आवश्यकता है। लोगों को अपनी आवश्यकताओं वं पसंद की जरूरत के लिए वाराणसी जैसे बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता था, जो उन्हें अब अपने ही जनपद में मिल जाएगा।
जिलाधिकारी ने कंपनी के प्रत्येक प्रोडक्ट को देख सराहना करते हुए कहा कि इस शोरूम का लाभ जिलेवासियों को मिलेगा। इस अवसर पर व्यपारी नेता गुड्डू केशरी, किशन शर्मा, यशवंत राय, लालजी गुप्ता चेयरमैन जंगीपुर, भाजपा नेता योगेश सिंह, सुधीर केशरी, अबू फकर खा, रोटेरियन संतोष कुमार वर्मा, मोहन केशरी, सत्यप्रकाश कांसकार आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत फर्म के अधिष्ठाता रवि निर्मल व ऋषि निर्मल ने किया।