तमंचा-बाइक संग दो गिरफ्तार

तमंचा-बाइक संग दो गिरफ्तार
गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस ने बीती देर रात बड़ी सफलता मिली। उसने बिहार बार्डर के कर्मनाशा पुल के पास दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की पांच बाइकों के साथ ही एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ अधीक्षक अभियान चला रही है। इसी के तहत मंगलवार की रात उपनिरीक्षक हरिनारायण शुक्ला हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान करीब पौने 11 बजे बारा बिहार बार्डर कर्मनाशा पुल के पास रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली निवासी दिलीप चौहान और गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज भदौरा निवासी मनोज ठठेरा को गिरफ्तार किया। उनके पास से 12 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस के साथ ही चोरी की पांच बाइक बरामद किया। पुलिस अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में बारा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, कांस्टेबल अभिषेक कुमार और कांस्टेबल संजय कुमार यादव शामिल थे।