मां काली मंदिर मुहम्मदाबाद के परिसर मे सम्मान समारोह एवं भण्डारा सम्पन्न

मंदिर कमेटी एवं समाज सेविका श्रीमती मीरा राय के द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

मां काली मंदिर की बहुत ही भव्य सजावट की गयी थी

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद युसूफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में माता महाकाली का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।वही देश पर आई विपत्ति के समय करोना जैसी महामारी में लोगों के बीच रहकर हर दुख सुख मैं साथ देने वाले सभी योद्धाओं को माता महाकाली मंदिर समिति के तरफ से जनपद की प्रमुख समाज सेविका श्रीमती मीरा राय के तरफ से वरिष्ठ पत्रकार विकास राय.गोपाल यादव. आनंदी त्रिपाठी. प्रदीप पांडे.

अच्छन मियां.रितेश राय. गायत्री परिवार से बल्लभ दास अग्रवाल. सदानंद गुप्ता. राज्य सफाई कर्मचारी सुशील रावत. नगर पालिका सफाई कर्मचारी विनोद रावत.पप्पू रावत. शिव प्रसाद रावत.राजेश राय पिंटू सहायक प्रधानाध्यापक.धर्मेंद्र सिंह यादव.गुरु चरण सिंह बग्गा. पत्रकार शशिकांत तिवारी अनिल कुमार.कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह तथा एसआई व पुलिसकर्मीयों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।

अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र समाज सेविका मीरा राय द्वारा दिया गया। मंदिर परिसर में भोजपुरी लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गायक आरजू अंचल लड्डू तिवारी प्रकाश रावत मुन्ना शर्मा ने ने अपने गीत को प्रस्तुत किया।

महाकाली मंदिर समिति के सदस्य दीपू गुप्ता मीरा राय हीरा गुप्ता प्रिंस शर्मा उपेंद्र प्रजापति.विनोद मद्धेशिया एवम समस्त लोग उपस्थित होकर होकर माता रानी का प्रसाद ग्रहण किए। अंत में महाकाली मंदिर के कोषाध्यक्ष सुशांत राय सुरेंद्र कमलापुरी तथा मुकेश ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

About Post Author