गाजीपुर में बैंक मित्र से दिनदहाड़े लूट बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

 

गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी ईजरी गांव के बीच नहर के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा से आतंकित करते हुए और मारपीट कर बैंक मित्र का रुपये से भरा झोला छीन लिया। शोर मचाने पर जान से मारने से धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

जानकारी के अनुसार जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर निवासी सतीश कुमार यादव एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। उसकी दुकान ढढनी बाजार में है। रोज की तरह वह अपने घर से अकेले बाइक से मलसा ईजरी नहर होते हुए ढढनी जा रहा था। इसी दौरान दिन में करीब साढ़े 11 बजे ढढनी की तरफ से मुंह बांधे बाइक सवार युवक आए। बैंक मित्र के पीछे लग गए। इजरी नहर के पास सूनसान देख बदमाशों ने सतीश की बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक सहित गिर पड़ा। मौका मिलते ही दो बदमाश बाइक से उतर गए, जबकि तीसरा बाइक को चालू हालत में रखा था। बैंक मित्र को तमंचा से आतंकित करते हुए बदमाशों ने नगसर की तरफ भाग निकले। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, सीओ जमानियां हितेंद्र कृष्ण, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजधारी चौरसिया मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधितों से जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की छानबीन करते हुए लुटेरों की तलाश शुरु कर दी गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

About Post Author