पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर एसपी को दी बधाई

गाजीपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेंद्र राय ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता डा. मुकेश सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह से उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी को बुके देते हुए बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक से बातचीत में नेता द्वय ने कहा कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती थी। इस चुनौती का जवाब देने के लिए प्रशासन बुलंद हौसला के साथ खड़ा रहा। चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न करान के लिए उसकी तरफ से विभिन्न तरह की रणनीति तैयार की गई। ग्राम प्रधान का चुनाव रहा हो, या फिर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का। प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद रहा। प्रशासन के इसी मुश्तैदी का परिणाम रहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। इसके लिए प्रशासन बधाई का पात्र है।

About Post Author