9 एमएम पिस्टल-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

9 एमएम पिस्टल-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तारसदर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान युवक के दबोचा
गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस मंगलवार को दिन में बड़ी सफलता मिली। उसने वाहन चेकिंग के दौरान नगर के आरटीआई चौराहा के पास से एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी हमराही और चीता मोबाइल के साथ नगर के सिंचाई विभाग चौराहा के पास दिन में सवा 11 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, वह बाइक घुमाकर भागना चाहा, लेकिन घेरेबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल और दो कारतूस के साथ मोबाइल बरामद हुआ। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्त में आया युवक सिटी रेलवे स्टेशन स्थित राय कालोनी निवासी नवीन कुमार पांडेय है। पूछताछ में उसने बताया कि पिस्टल को बिहार से खरीदा था। अभियुक्त संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अरुन कुमार और कांस्टेबल शिवशंकर शामिल थे।