कांग्रेस के हाथों में भारत सुरक्षित नही है इस लिए मुझे कांग्रेस छोड़ना पड़ा-कृपा शंकर सिंह

चन्द्रशेखर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े फूल माला के साथ उत्तर भारतीयों के मसीहा कृपाशंकर सिंह का किया जोरदार स्वागत

12, जुलाई दिन सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह जी ने पत्रकार वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की आन बान शान सुरक्षित है। मोदी जी ने अपने सूझ बूझ से कोरोना जैसी महामारी से भारत को बचा लिए, श्री सिंह ने कहा कि भारत को मोदी जी जैसा नेता मिलना सभी भारतीयों के लिए सौभाग्य की बात है। युगों युगों के बाद मोदी जी जैसा नेता पैदा होता है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने को ओर अग्रसर है, पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि पूरे भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है मोदी जी ने जनता से जो जो वादा किया उसे पूरा किया जैसे धारा 370, राम मंदिर निर्माण, पूरे भारत मे सड़को का निर्माण, उज्ज्वला योजना, महिला शशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करके दिखा दिए। श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय योगी जी कोरोना संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों का दौरा करते रहें योगी जी की कार्यकुशलता मेहनत की बदौलत उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, योगी जी के कार्यकाल में माफिया राज का खात्मा हो गया। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के हाथों में भारत सुरक्षित नही है इसलिए मुझे कांग्रेस छोड़ना पड़ा। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मेरा काशी प्रथम आगमन है पूर्वांचल के लोगों ने मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया जिसका मैं जीवनभर ऋणी रहूंगा, श्री सिंह ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में हमेसा उत्तर भारतीयों की लड़ाई लड़ते आ रहा हूं जब भी उत्तर भारतीयों पर अत्याचार जुल्म ज्यादती हुआ मैं सदैव खड़ा रहा । मैं एक सच्चा देशभक्त हूँ, मैंने हमेसा जातिवाद क्षेत्रवाद अन्याय और जुल्म के खिलाफ रहा हूं। मेरे खून का एक एक कतरा देश को समर्पित है। मैं हमेसा गरीब शोषित पीड़ित उपेक्षित हताश उदास निराश छात्र मजदूर किसान, महिलाओं, व्यापारियों, बुनकर अगड़े पिछड़ों की जन समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्तपर रहता हूं, सभी के साथ हर सुख दुख में खड़ा रहता हूं। श्री सिंह ने कहा कि काशी के लोगों ने इतना प्यार सम्मान दिया जिसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। बाबतपुर हवाई अड्डे पे चन्द्रशेखर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े फूल माला के साथ उत्तर भारतीयों के मसीहा का जोरदार स्वागत किये स्वागत में मुख्यरूप से राज सिंह, चन्द्रशेखर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह, राकेश सिंह, मुकुंद नारायण सिंह आसू, शरद पांडेय मुन्ना, शत्रुध्न सिंह सनी, सूर्य देव पांडेय, हैदर अली, गुड्डू प्रजापति, बिहारी यादव, ओ पी यादव, प्रकाश, रिंकु पांडेय, शिवम पांडेय, प्रदीप जायसवाल, पारस यादव, पुष्पेंद्र सिंह, गंगा यादव, शशि राय, मोहन सोनकर, महेश तहलानी, राजेश रूपानी, शशि मौर्य, दीपक शर्मा इत्यादि।

About Post Author