गाजीपुर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: सपना सिंह

गाजीपुर -नि:संदेह शनिवार का दिन भाजपाइयों का रहा। जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव में पार्टी की सपना सिंह की शानदार जीत ने उन्हें उत्साह, उल्लास से भर दिया। खूब पटाखे छोड़े। मिठाइयां बांटे।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह का पार्टी कार्यालय पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर उन्होंने स्वंय की इस जीत का श्रेय अपने निर्वाचन क्षेत्र सैदपुर की जनता को दिया। कहा-उन्हीं लोगों ने अपना अमूल्य वोट देकर आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। जिला पंचायत चेयरमैन की हैसियत से मेरी पहली प्राथमिकता गाजीपुर के विकास की होगी।
कार्यक्रम में सपना सिंह के चुनाव अभियान के मुख्य कर्ताधर्ता और पार्टी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा- सपना सिंह की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने मेरी बात को रखा और भरोसा किया। खुशी है कि प्रदेश नेतृत्व के लिए मैं अपनी बातों पर पूरी तरह खरा उतरा हूं। इसके लिए मैं प्रदेश नेतृत्व सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सपना सिंह भी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित गाजीपुर की जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी और गाजीपुर के समग्र विकास की दिशा में मानक स्थापित करेंगी।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सन् 1980 में अपने स्थापना के बाद यह पहली बार सौभाग्य मिला है कि गाजीपुर जिला पंचायत चेयरमैन की कुर्सी पर पार्टी काबिज हुई है। उनका कहना था कि यह चुनाव कठिन था। इसको लेकर हालात भी पार्टी के लिए कठिन थे लेकिन नतीजा यह हुआ कि पार्टी के पक्ष में जाति और मजहब के सारे समीकरण टूटते चले गए। संगठन प्रभारी एवं केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सपना सिंह के रूप में गाजीपुर को एक समर्पित जनसेवक मिला है जो मनोज सिन्हा के विकास क्रम को निरंतरता देंगी। उनके माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बढ़ेगा। पार्टी की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्णबिहारी राय ने कहा कि पार्टी इसके पहले तक गाजीपुर में जिला पंचायत चेयरमैन का चुनाव कभी नहीं जीत पाई थी। बल्कि हर चुनाव में पार्टी को अपमान ही झेलना पड़ता था लेकिन उन अपमानों का बदला आज सपना सिंह ने ले लिया है।
कार्यक्रम को विधायक द्वय सुनीता सिंह तथा संगीता बलवंत के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, पार्टी के जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ. मुकेश सिंह, नरेंद्र सिंह, जितेंद्रनाथ पांडेय, वीके त्रिवेदी, अच्छेलाल गुप्त, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, बृजनंदन सिंह, बिनोद अग्रवाल, पप्पू सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, मुराहू राजभर, वीरेंद्र राय, सुमित तिवारी, रघुवंश सिंह पप्पू, देवब्रत चौबे, लालसा राजभर, सुरेश बिंद, राघवेंद्र सिंह, दिनेश भट्ट, प्रदीप पाठक, इंद्रदेव कुशवाहा, दिनेश शर्मा, रुद्रप्रताप सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, हरेंद्र यादव, राजकुमार झाबर, मनीष सिंह बिट्टू, अभय प्रकाश सिंह, शशि प्रकाश सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। संचालन श्यामराज तिवारी ने किया।
इसके पूर्व अपनी जीत की अधिकृत घोषणा के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन सपना सिंह गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में मिश्र बाजार तिराहा पर पहुंची और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश नवाईं। जुलूस में अतिउत्साही कार्यकर्ता आतिशबाजी भी करते चल रहे थे।