March 29, 2025

बच्छलपुरा रामपुर गंगा पीपा पुल से बुधवार से पुनः आवागमन शुरू

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के बच्छलपुरा रामपुर गंगा पीपा पुल पर आवागमन बुधवार से शुरू हो गया है।इस पुल का एप्रोच बीते दो मई को क्षतिग्रस्त हो गया था।अब उसकी मरम्मत कर दी गयी है।
इस पीपा पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से पुल के दोनों छोर के गांव के लोगों को निश्चित रूप से कुछ राहत मिली है।इस पीपा पुल के अभाव में गंगा पार आने जाने के लिए उन्हें अनायास काफी दूरी तय करनी पडती थी।हालांकि पुल के रास्ते में रेत पर अभी लोहे की चकर्ड प्लेट नहीं बिछी है इस लिए लोगों को पैदल ही गुजरना पड रहा है।

About Post Author