March 26, 2025

कुश्ती दंगल कराना पड़ा भारी, 8 नामजद समेत 70-80 अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर

गाजीपुर जनपद के थाना करंडा पुलिस द्वारा सोशल मिडिया में प्रसारित विडियो का संज्ञान लेते हुए जनपद में लागू धारा 144 सी0आर0पी0सी0 व कोरानो महामारी के दृष्टिगत लागू नियमों व प्रतिबन्धो का उलंघन कर ग्राम मलहपुरा धरम्मरपुर में मंदिर लोकार्पण के अवसर पर दंगल का आयोजन करने वाले आठ नामजद व 70-80 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। करण्डा पुलिस द्वारा सोशल मिडिया में प्रसारित विडियो का संज्ञान लेते हुए जनपद में लागू धारा 144 सी0आर0पी0सी0 व कोरानो महामारी के दृष्टिगत लागू नियमों व प्रतिबन्धो का उल्लंघन कर ग्राम मलहपुरा धरम्मरपुर में मंदिर लोकार्पण के अवसर पर दिनांक 18.05.21 को दंगल का आयोजन करने /कराने वाले 08 नामजद व 70-80 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।

About Post Author