March 26, 2025

आदित्य सिंह ने उठाई मांग, जिले में शीघ्र शुरू हो 18+ लोगो का वैक्सिनेशन

गाजीपुर आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज के निदेशक आदित्‍य सिंह ने जिलाधिकारी गाजीपुर एम पी सिंह से मिलकर एक पत्रक सौंपा। जिसमे उन्‍होने ग्रामीण अंचल में पूरे समस्‍याओं को बारे में अवगत कराया। उन्‍होने संस्‍था की तरफ से सेनेटाइजर भेट किया और कहा कि गांव-गिरावं में लोगों को जागरुक कर उनका वैक्‍सीनेशन कराएं। आदित्य सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हर मोर्चो पर कोरोना महामारी से लड़ रहा है और काफी हद तक कोरोना के रोकथाम में सफलता भी प्राप्‍त कर ली है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्‍व में जनपद का प्रशासनिक और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने अथक प्रयास करके कोरोना के बढ़ते क्रम को रोक दिया है अब जिम्‍मेदारी जनपदवासियों की है कि जागरुकता के साथ कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए जीवन-यापन करें जिससे कि कोरोना की करारी हार हो। निवेदन किया कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और उनका वैक्सीनेशन करवाने की जरूरत है ।साथ ही में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का अति शीघ्र वैक्सीनेशन की शुरुआत अपने जनपद में की जाए।

About Post Author