March 26, 2025

कुलपति आलोक कुमार राय को मिला संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार।

राजभवन से जारी हुआ आदेश, अग्रिम आदेश तक कुलपति रहेंगे प्रोफेसर आलोक कुमार राय

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजभवन द्वारा जारी एक आदेश में लिखा है कि प्रोफेसर राजाराम शुक्ल का कार्यकाल 23 मई 2021 को समाप्त हो रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने की संभावना है। इसलिए लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रोफेसर आलोक राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी के सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही छात्र सुविधाओं पर विशेष जोर देना प्राथमिकता होगी। शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा।

वाराणसी के शिक्षण संस्थानों, प्रबुद्ध जनों, संस्कृत के विद्वानों और संतों में खुशी की लहर है। काशी विश्वनाथ के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री हरिहर कृपालु त्रिपाठी ने “काशी का धरती पर एक बार फिर सेवा के लिए आलोक कुमार राय को नामित करने पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।” समाजसेवी केएन राय ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रोफेसर आलोक राय को लखनऊ विश्व विद्यालय के साथ साथ वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की भी जिम्मेदारी मिली है।”

About Post Author