गाजीपुर में सपा विधायक वीरेंद्र यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी
1 min readगाजीपुर में सपा विधायक वीरेंद्र यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया है। एमपी/एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक वीरेंद्र यादव को केस में बरी कर दिया।
गाजीपुर की जंगीपुर सीट से सपा विधायक वीरेंद्र यादव पर वर्ष 2017 में चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज हुआ था।केस एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था। शुक्रवार को कोर्ट ने इस मामले में फैसला देते हुए विधायक वीरेंद्र यादव सहित कुल 15 लोगों को को दोषमुक्त कर दिया।