Elite Mart Grand Opening:एलीट मार्ट का नीरज शेखर ने किया उद्घाटन
1 min readElite Mart Grand Opening: एलीट मार्ट का नीरज शेखर ने किया उद्घाटन
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर बस स्टैंड के पास मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव मार्ग पर एलीट मार्ट का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर के द्वारा फीता काट कर किया गया।
तत्पश्चात नीरज शेखर एवं उपस्थित लोगों के द्वारा स्व० उपेन्द्र नाथ राय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर एलीट मार्ट की तरफ से नीरज शेखर को उपहार भेंट किया गया।मार्ट के संचालकों के द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया।
सभी के लिए जलपान की शानदार ब्यवस्था की गई थी।इस मार्ट में दैनिक उपयोग के सभी उत्पाद के साथ साथ साबून,सर्फ, बिस्किट , नमकीन,ड्राई फ्रूट्स, मसाला,तेल, सफोला गोल्ड, फार्च्यून,मैगी,माइक्रोनी, पास्ता,एवं कीचन से संबंधित सभी सामग्री,वर्तन सेंट,टी सेंट,लेमन सेंट, बच्चों के लिए टैडी, खिलौने, गिफ्ट आइटम,इन्वर्टर,बैट्री,एल जी फ्रीज,टीवी, वाशिंग मशीन,मिक्सर,ग्राइंडर,टोस्टर,वाटर प्यूरीफायर,सोलर पैनल,एसी,विन्डो,स्पिलिट, वायरिंग सम्बंधित सभी सामग्री,वोल्टास,सैमसंग,समरकूल,सोनी,पोलर,बजाज एवं अन्य प्रमुख कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध है।
बहुत शीघ्र इस मार्ट में ग्राहकों की सुविधा के लिए फायनेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उपस्थित लोगों ने इस मार्ट के शुभारंभ पर बधाई दी।लोगों ने कहा की इस तरह के मार्ट के खुल जाने से गांव एवं क्षेत्र के लोगों के लिए एक छत के नीचे सभी प्रकार का प्रोडक्ट उपलब्ध होगा।इस अवसर पर बिनोद राय गुड्डू, ओंकार नाथ राय,अक्षय सेठ,डाक्टर दिनेश चन्द्र राय,आलोक राय,सुनील राय,रमेश चन्द्र राय, रणजीत राय,अनिल राय,राजेश राय,संजीव राय बब्लू, फैयाज अहमद, मोहम्मद अलीम,श्री प्रकाश राय,श्रीकांत राय,अजीत राय, राजेन्द्र राय
,राजू सिंह, श्रीभगवान यादव उर्फ सीरी, मिस्टर,श्री प्रकाश राय,जय प्रकाश राय,अजय राय मुन्ना,रविन्द्र राय महन्त,लल्लन पाण्डेय, पंकज राय,पियुष राय,ओम प्रकाश राय, दिग्विजय सिंह,रवि ओझा, अभिषेक राय छांगुर,उमेश राय, दुर्गेश पाण्डेय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।
सभी आगन्तुको का स्वागत अमित राय, संजय राय,सूरज राय के द्वारा किया गया।