आदित्य सिंह को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेलीकॉप्टर में लेकर चले गए वाराणसी
आदित्य सिंह को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेलीकॉप्टर में लेकर चले गए वाराणसी
गाजीपुर। युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह का नाम एक बार फिर चर्चाओं में शुमार हैं। वाकया मोदी की जनसभा से जुड़ा हुआ है। दरअसल, बुधवार को आरटीआई मैदान में मोदी की जनसभा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह वापस लौटते वक्त अपने हेलीकॉप्टर में आदित्य सिंह को बैठाकर वाराणसी लेते गए।
आदित्य सिंह की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से करीबी पहले भी चर्चाओं में रही है।पूर्व में भी गाजीपुर में प्रदेश अध्यक्ष सुबह सुबह युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह के घर टहलते हुए पहुंच गये थे। लेकिन आज प्रदेश अध्यक्ष द्वारा हेलीकॉप्टर में गाजीपुर से वाराणसी के सफर में आदित्य सिंह को साथ ले जाना सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो कि स्वतंत्र देव सिंह जब भी गाजीपुर आते रहे हैं युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह से उनकी मुलाकात सुर्खियों में रही है।