बसनिया शहीद स्तम्भ पर स्व कृष्णा नन्द राय के 16 वे शहादत दिवस पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्तम्भ बसनिया हर दल पार्टी के लोग पहुंचे

बसनिया शहीद स्तम्भ पर स्व कृष्णा नन्द राय के 16 वे शहादत दिवस पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्तम्भ बसनिया हर दल पार्टी के लोग पहुंचे
गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक के बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ स्थल पर भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय एवं उनके छह साथियों की पुण्यतिथि पर भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर स्व कृष्णा नन्द राय बिधायक की पत्नि श्रीमती अलका राय बिधायक मुहम्मदाबाद ने सर्व प्रथम पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रु पुरित नयनों से श्रद्धा सुमन भेंट किया। सुबह से ही लोगों के शहीद स्तम्भ पर बसनियां में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया।जो दिन भर चलता रहा।लोग यहां श्रद्धांजलि अर्पित कर मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए निकलते गये।गाजीपुर बलिया .बक्सर एवम वाराणसी से भी लोग यहां पर पहुंचे थे।इस अवसर पर परिजनों समेत अन्य दल पार्टी के लोगों ने भी बसनियां स्थित शहीद स्तम्भ स्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे भावभीनी श्रद्धांजलि दी।उपस्थित लोगों ने स्व कृष्णा नन्द राय अमर रहें अमर रहें का नारा बुलन्द किया कार्यक्रम मे रामनरायण राय. विजयशंकर राय,पियूष राय, मनोज राय, आनन्द राय.कमलेन्दू राय.रविन्द्र नाथ राय. राजेश बागी, निमेश राय ,सपा नेता एवम पठान महासभा के अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर. अवधेश राय ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद.दिनेश राय गुड्डू,हिमांशु राय प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह. देवेन्द्र सिंह देवा. विपिन विहारी सिंह टुनटुन.नथुनी सिंह. कृष्णा नन्द राय.श्याम राज तिवारी. ओम प्रकाश कुशवाहा.मनोज राय.वंशनरायण राय. पप्पू महंत.अभिषेक राय.पप्पू सिंह.जयशंकर राय.पप्पू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।